मार्टीन लूथर किंग (Martin Luther King jr)


आज हम इस आर्टिकल में जानेगे एक ऐसे इंस्पिरअशनल
लीडर के बारे में जिन्होंने अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के लोगो मे काले और गोरे भेदभाव को बंद किया और समानता के अधिकार दिलाये और इस असमानता के भेदभाव से आज़ादी भी दिलाई 

तो चलिए इस महान लीडर से कुछ नया शिखते है और मोटिवेट होके अपने जीवन मे भी बदलाव लाए

_मार्टीन लूथर किंग (Martin Luther King jr)
 

http://letsbepositive24.blogspot.com/2020/05/martin-luther-king-jr.html


अमेरिका के गांधी कहे जाने वाले मार्टीन लुथर किंग का जन्म 15 जनवरी 1929 में अमेरिका के अटलांटा में हुआ
था जो आगे जाके एक चर्च में पादरी बने 
1955 में मार्टीन लूथर किंग जब एक दिन बस में सफर कर रहे थे उसी समय एक गोरे यात्री को सीट न देने की वजह से 
एक महिला को अरेस्ट कर लिया क्योंकि उसका रंग काला था इस अमानवीय व्यवहार देखके उन्हें सही नही लगा  
इस घटना के बाद 26 साल के मार्टीन लूथर किंग ने इस अमानवीय व्यव्हार के सामने पूरे 381 दिन के सत्याग्रही आंदोलन से जीत हासिल की उस के बाद से बस में काले और गोरे लोगो को अलग सीट पर बैठने के प्रतिबंध को हटा लिया गया 
इस तरह मार्टीन लूथर किंग के लीडर बनने के सफर की सुरुआत हुई उसके बाद वाशिंगटन डीसी में ,स्कूल,नोकरियो में चल रहे असमानता और काले-गोरे के भेदभाव के लिए किया हुआ आंदोलन भी सफल रहा और आगे जाके भी ऐसे सोशल जस्टिस के काम करते रहे 

http://letsbepositive24.blogspot.com/2020/05/martin-luther-king-jr.html


मार्टीन लूथर किंग ने कहा था कि अगर तुम उड़ नही सकते हो तो दौड़ो ,अगर दौड़ नही सकते हो तो चलो ,अगर चल नही सकते हो तो रेंगो पर निरंतर आगे बढ़ते रहो क्योंकि
रुका हुआ पानी एक ही जगह पर रह कर सड़ जाता है 
लेकिन बहता हुआ पानी कही से भी अपना रास्ता खोज लेता है और अपनी मंजिल तक पहुँच ही जाता है उसे कोई भी मुश्किल रोक नही सकती 
इसी तरह रुका हुआ इन्शान भी उस रुके हुए पानी की तरह सड़ जाता है और सक्रीय इन्शान उस बहता हुआ पानी की तरह है जो अपनी मंजिल तक पहुँच ही जाता है जब रास्ते पर कंकड़ ही कंकड़ हो ,तो भी एक अच्छा जूता पहन कर चला जा सकता है। लेकीन एक अच्छे जूते के अंदर एक भी कंकड़ होता है तो एक अच्छी सड़क पर भी कुछ कदम चलना मुश्किल हो जाता है।यानी हम बाहर की चुनोतियो से नही अपनी अंदर की चुनोतियो से हारते है इसीलिए जीवन मे कितनी भी मुश्किल आये ,लेकिन मुसीबतो से मत डरो अपने सोचने का नजरिया बदलो ,अपनी दिशा बदलो सफलता जरूर आपके कदम चूमेगी 

यही तो जीवन को खुशी से जीने का तरीखा है ,जो हमे हर कदम पर कुछ नया सिखाती है 


Written by Let's Be Positive 😊



Post a Comment

Previous Post Next Post